December 23, 2024

कबड्डी प्रीमियर लीग में पाली लायंस की टीम रही विजेता

कोरबा 3 जून। जिले के कबड्डी संघ ने कबड्डी प्रीमियर लीग दीपका के पास बतारी के दशहरा मैदान में आयोजित किया। कबड्डी प्रीमियर लीग में पाली लायंस विजेता व करतला फाइटर उपविजेता रहा।   

प्रतियोगिता में सभी ब्लाक से 150 कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन कर सीएसईबी के लाल मैदान में ट्रायल खेला गया। जहां से 84 खिलाडिय़ों का चयन किया गया जिसे आठ टीमों में एबीसी पुल से चुना गया और इस टीम को आठ समूह ने खरीदी किया। इसमें पाली लांयस को कबड्डी संघ पाली ने खरीदा। कप्तान रविंद्र यादव रहा। डायमंड बक्साही को विजय बहादुर जिला पंचायत प्रतिनिधि ने खरीदा, करतला फाइटर को अजय कंवर ने लिया। कटघोरा टाइगर को लता मुकेश कंवर, कोरबा किंग शत्रुहन राज, ब्लेक पेंथर पोड़ी उपरोड़ा यशवंत, परिहार पलटन को विरेंद्र परिहार ने खरीदा। कोरबा वारियर्स को जिला कबड्डी संघ ने खरीदा। प्रतियोगिता चार दिनों तक चली। इसमें विशेष सहयोग राजू श्रोते, संतोष टेकाम का रहा। फाइनल मुकाबला में पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन, वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज उईके, पुष्पादिलराज सरपंच पोटापानी रामपुकार पंडित कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल दीपका, शिवप्रकाश कंवर जिलामंत्री अनुसूचित जनजाति जाति मोर्चा भाजपा, पुरुषोत्तम, जोहित यादव उपस्थित रहे। इस खेल में कमेंटर कन्हैया जगत, राजकुमार राज रहे।

विजेता टीम को प्रथम पुस्कार 51000 हजार रुपये व कप एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की ओर से पाली लांयस को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार 31000 हजार व कप रामपुकार पंडित कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल दीपका द्वारा करतला फाइटर को दिया। तृतीय पुरस्कार 21000 व कप
विजय भूषणपाल सिंह कंवर कोरबा किंग को तथा चतुर्थ पुरुस्कार 11 हजार व कप कोरबा वेरियर्स दिलराज मरकाम सरपंच प्रतिनिधि पोटापानी की ओर से दिया गया। इसके अलावा बेस्ट केचर को रेंजर सायकल हरि सिंह कंवर बिंझरी की ओर से, बेस्ट रेडर को रेंजर सायकल अमर सिंह उईके के तरफ  से रविंद्र यादव को दिया गया, बेस्ट आलराउंडर को रेंजर साइकिल समार सिंह यादव बतारी की ओर से सुरेंद्र को दिया गया।

Spread the word