December 23, 2024

हाथियों का उत्पात जारी, लालपुर में ग्रामीण के मकान को किया ध्वस्त

कोरबा 3 जून।  जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के केंदई व पसान रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन्हीं में शामिल हाथियों ने जहां बुधवार की रात पसान रेंज के बनिया गांव में एक महिला के मकान को तोड़ दिया और घर में रखे धान-चावल व अन्य अनाज को खाने के साथ घरेलु सामानों को नुकसान पहुंचाया वहीं गुरूवार की रात हाथियों ने डीविजन के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत स्थित ग्राम लालपुर में एक ग्रामीण के मकान को ध्वस्त कर दिया। यहां दो हाथी अचानक पहुंचे थे। इन हाथियों ने आधी रात को उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के मकान को निशाना बनाया और उसे तोड़ दिया। रात में हाथी के बस्ती में पहुंचने व घर तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला गांव पहुंचा और नुकसानी का सर्वे किया।     

उधर 16 हाथी अभी भी परला के आसपास मौजूद है। इन हाथियों को आज जंगल में घूमते हुए देखा गया। पसान रेंज में हाथियों की सक्रियता जारी है। वहीं कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन क्षेत्र में हाथियों का आनाजाना जारी है। हाथियों का दल धरमजयगढ़ क्षेत्र से कभी भी पहुंच जाता है और कुछ देर यहां के जंगलों में विचरण करने के बाद वापस लौट जाता है। बीती रात मांड नदी पार कर पहुंचे हाथियों ने काफी देर तक गीत कुंवारी के जंगल में अपनी उपस्थिति बनाए रखे। लेकिन सुबह होने से ये फिर वापस लौट गए। इस दौरान एक दंतैल दल से अलग होकर अन्य क्षेत्रों में पहुंच गया था जो अभी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। रेंजर के मुताबिक हाथियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। फिर भी वन अमला सर्तक है। दंतैल हाथी की निगरानी करने के साथ ही मुनादी करायी जा रही है।

Spread the word