December 22, 2024

कलेक्टर व एसपी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने देखी भूलन द मेज

कोरबा 3 जून। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए फिल्म भूलन द मेज्य की स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया। इस अवसर पर एसपी पटेल द्वारा कलेक्टर कोरबा रानू साहू को प्रशासनिक अमले के साथ आमंत्रित किया था। कलेक्टर रानू साहू के साथ अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी फिल्म देखने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया किए पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के मनोरंजन और तनावमुक्त माहौल हेतु स्पेशल शो में फि़ल्म दिखाई गई। हम सभी छत्तीसगढ़वासियों की जिम्मेदारी है कि अपने राज्य के कलाकारों का उत्साहवर्धन करें। साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला को बढ़ावा दें। फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी तब भोजराम पटेल गरियाबंद जिले के एसपी थे फिल्म के शूटिंग के दौरान शूटिंग टीम व कलाकारों से भी मिले थे, जिससे उनके भावनाएं जुड़ी हुई थी जब फिल्म रिलीज हुई तो आज पूरे पुलिस परिवार के साथ फिल्म देखकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Spread the word