December 23, 2024

बुधवारी सार्वजनिक तालाब का हो रहा कायाकल्प

कोरबा 3 जून। बुधवारी बस्ती स्थित सार्वजनिक तालाब की सुध लेने के साथ इसकी दशा को बेहतर किया जा रहा है। यहां से जुड़ी समस्याओं के चलते नागरिक परेशान हो रहे थे। नगर निगम ने इस काम को पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाई है। बुधवारी इलाके की काफी आबादी का निस्तार इस तालाब से होता है। अलग-अलग कारणों से इस तालाब के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई थी। ऐसे में लोग चाहकर भी तालाब का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। नागरिकों ने इस बारे में स्थानीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया था। नागरिकों ने मांग की थी कि तालाब का कायाकल्प किया जाना जरूरी है। नागरिकों की मांग पर ध्यान दिया गया। इसके अंतर्गत तालाब की चारदीवारी से लेकर गहरीकरण और घाट निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। इलाके के लोगों ने इस पर खुशी जताई है।

Spread the word