December 23, 2024

इतवारी बाजार में मांस के लोथड़ों का प्रदर्शन, शिकायत का असर नहीं

कोरबा 3 जून। कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद कोरबा में सार्वजनिक स्थानों पर मांस काटने से लेकर उसका खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है। इन कारणों से इतवारी बाजार क्षेत्र में सामान्य व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस और नगर निगम को इस बारे में जानकारी होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। काफी समय से मसला यहां के लिए सिरदर्द बना हुआ है।   

इतवारी बाजार क्षेत्र में जिस तरीके से मांस को काटने से लेकर उसकी बिक्री की जा रही हैं इस पर हर कोई आपत्ति दर्ज करा रहा है। इलाके का व्यवसाय इसके चलते प्रभावित हो रहा है। नागरिकों  का सवाल है कि आखिर यह सब कैसे हो रहा है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी से लेकर पुलिस की गाडिय़ां यहां अक्सर पहुंचती है लेकिन गलत कार्यों पर अंकुश लगाने को लेकर किसी की मानसिकता नहीं बन पा रही है। नागरिकों के द्वारा बार-बार इस बारे में यहां बार शिकायत करने पर भी कोई खास असर नहीं हो रहा है। लोगों का सवाल है कि क्या क्षेत्र में गलत कार्यों को बंद कराने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।

Spread the word