July 7, 2024

42 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ़्तार

कोरबा 4 जून। पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि थाना क्षेत्र में नशा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करें।     

इसी तारतम्य में 3 जून 2022 को  रात्रि 12.40 बजे पाली थाना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की राघवेंद्र ढाबा पाली के सामने दो व्यक्ति स्कॉर्पियो वाहन मे अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं की मुखबिर सूचना श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी को अवगत करा कर उनके नेतृत्व  मे थाना प्रभारी पाली के साथ एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान राघवेंद्र ढाबा के सामने मेन रोड मे गवाहों के साथ रेड कार्यवाही किए जो मौके पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 12 एआर -2754 मे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना नाम राघवेंद्र डीकसेना और परमेश्वर डीकसेना उर्फ रवि बताएं। उक्त व्यक्तियों की स्कॉर्पियो वाहन की चेकिंग करने पर अंदर एक कार्टून में भरा देसी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब की बोतलें कुल 42 पाओ भरा होना पाया। जिसके संबंध में आरोपियों को धारा 91 जाओ का नोटिस देकर वैद्य कागजात लाइसेंस पेश करने निर्देशित किया गया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिए मौके पर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आबकारी एक्ट की धारा 34-2,ए के तहत 42 पॉव शराब सहित एक स्कार्पियो वाहन जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। समस्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल सहायक उपनिरीक्षक बीड़ी चेलसे आरक्षक शैलेन्द्र तंवर नरेंद्र नागेश किशन जोशी का महत्वपूर्ण कार्य एवं योगदान रहा

Spread the word