December 23, 2024

कोरबा 5 जून। जिला मुख्यालय के अंतिम छोर मे स्थित ग्राम पसान के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे सांसद ज्योत्स्ना महंत ने अपने मद से एक एम्बुलेंस की सौगात दी है । एम्बुलेंस मिलने से सहित में स्वस्थ सुविधा में इजाफा होगा वही एमरजेंसी में दूर अस्पताल में मरीजों को तत्काल रहत दिलाने में मदद मिलेगीण् कांग्रेस कमेटी कोरबा के जुनैद खान महामंत्री की लम्बे समय से एम्बुलेंस की मांग रही है क्षेत्रीय सांसद ज्योत्स्ना महंत ने क्षेत्र की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए मो.जुनैद खान की मांग को पूरा करते हुए एम्बुलेंस की सौगात दी है निश्चित ही इससे ग्रामीणों को काफी रहत मिलेगी वैसे भी पसान हाथी प्रभवित क्षेत्र होने की वजह से दूसरे ग्राम से ज्यादा एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है। स्वास्थ केंद्र पोंड़ी उपरोड़ा पसान से 75 किलोमीटर और पेंड्रारोड 35 किलोमीटर की दूरी पर है एम्बुलेंस की उपलब्धता से अब मरीज को उचित ईलाज के लिए ले जाने के लिए अब काफी सहूलियत होगी पसान क्षेत्र मे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है जिसे अपने खुद के खर्च से ही पीडि़त को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाना पड़ता रहा इस एम्बुलेंस के आ जाने से पसान क्षेत्र वासियो मे काफी हर्ष का माहौल है।

Spread the word