December 23, 2024

हाथियों का उत्पात जारी, कोइलार गडरा में तोड़े मकान

कोरबा 5 जून। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात कम होने के बजाय और भी बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले तीन दिनों के भीतर हाथियों ने 5 से अधिक घरों को तोड़ दिया है। डिविजन के पसान व केंदई रेंज में 43 हाथी तीन अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं। जिनमें से 25 हाथी केंदई के परला तथा 13 लालपुर पचरा में हैं। जबकि बनिया में 5 हाथी विचरण कर रहे हैं। लालपुर क्षेत्र में घूम रहे हाथियों में से एक दंतैल हाथी शनिवार की रात अचानक कोइलार गडरा बस्ती में पहुंचा और उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Spread the word