December 25, 2024

हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई से होगा नुकसान : श्रीवास्तव

कोरबा 6 जून। हसदेव अरण्य में कोयला खनन के खिलाफ एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लडऩे वाले अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने जंगल की कटाई के विरोध में बिलासपुर से निकाली गई लोगों के रैली को सही ठहराया। प्रेस क्लब तिलक भवन में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देश में जंगलों के नीचे कोयला भंडार को खनन किए बगैर कोयले की जरूरत पूरी हो सकती है।   

हसदेव अरण्य को लेकर उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कोयले की जरूरत को पूरा करने राजस्थान की बिजली कंपनी को सोहागपुर के कोल ब्लॉकों से कोयला लेना चाहिए, क्योंकि वहां कोल ब्लॉक वन क्षेत्र में नहीं है, जबकि यहां जंगलों के नुकसान से मानव हाथी संघर्ष बढ़ेगा। हसदेव नदी पर भी प्रभाव पड़ेगा।

Spread the word