December 23, 2024

बिजली कंपनी के मृत संविदा कर्मियों के आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

कोरबा 6 जून। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी में मृत संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार देगा। बिजली कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर वितरण कंपनी के एमडी के समक्ष मांग रखी। इस पर एमडी ने जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह मृत संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को कर्मचारी के अंतिम माह के वेतन का 90 फीसदी राशि पेंशन के रूप में भी मिलेगी।   

बिजली कर्मचारी संघ ने कहा कि वितरण क्षेत्र के कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर बिजली वितरण कंपनी के एमडी मनोज खरे व एमडी होल्डिंग व ट्रांसमिशन कंपनी उज्जवला बघेल से महासंघ के पदाधिकारियों ने चर्चा की है। चर्चा में सकारात्मक रुख प्रबंधन की ओर से दिया है। इसमें मृतक संविदा कर्मियों के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय भी लिया है। अब तक 18 प्रकरण में से 1 आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी हैए जबकि 17 को भी जल्द अनुकंपा नियुक्ति देने की सहमति जताई है। वार्ता के दौरान बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री हरीश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, कार्यालय मंत्री शंकर नायडू व संघ.महासंघ के महामंत्री डीके यदु उपस्थित रहे।

Spread the word