November 22, 2024

केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात जारी, कापा नवापारा में तोड़े ग्रामीणों के घर

कोरबा 6 जून। जिले के वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात फिर बढ़ गया है। यहां के विभिन्न गांव में धूम रहे 38 हाथियों के दल में से कुछ उत्पाती हाथी रविवार की रात रेंज के कापा नवापारा गांव पहुंच गये और भारी उत्पात मचाते हुए 4 ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। हाथियों का उत्पात पूरे रातभर चला इस दौरान ग्रामीण डर के मारे अपने अपने घरों में दुबके रहे ।   

हाथियों के कापा नवापारा पहुंचने और बस्ती में भारी उत्पात मचाये जाने की सूचना दिये जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और गांव उत्पात मचा रहे उत्पाती हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की । वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया । वन अमला ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए रातभर गांव डटा रहा । आज सुबह होने पर नुकसानी का सर्वे किया गया और रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही इसे अपने अधिकारियों को सौंपा गया। रेंजर अभिषेक दुबें ने बताया की हाथियों के उत्पात से 4 ग्रामीण रामलखन, चमेली बाई, कालाबाई और बृजकुंवर के मकान को तोड़ दिया। वन विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है। प्रारंभिक तौर पर हजारों रूपयें के नुकसान कर अनुमान लगाया गया है। वन अमला हाथियों की निगरानी करने के साथ ही क्षेत्र में मुनादी कराने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि हाथियो की मौजूदगी वाले जगंल में जाने से बचें। क्षेत्र में हाथियों द्वारा लगातार उत्पात मचाये जाने से ग्रामीण काफी दहशतजदा है। कल ही एक दंतैल ने कोईलार गडरा में पहुंचकर एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा हाथी समस्या के स्थायी समाधान की मांग प्रशासन व वन विभाग से लगातार की जा रही है । लेकिन न तो इस समस्या का समाधान प्रशासन ही निकाल पा रहा है। और न ही वन विभाग जिससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश है क्षेत्र में सक्रिय हाथी लगातार उनकी फसलो व मकानों को तोड़ कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है।

Spread the word