December 3, 2024

संजय सिंह करेंगे कोल इंडिया टीम की कप्तानी

कोरबा 6 जून। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन में 30 मई से आल इंडिया पब्लिक सेक्टर वालीबाल प्रतियोगिता के लिये कोल इंडिया लिमिटेड के टीम का चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम एसईसीएल कोरबा के वालीबाल ग्राऊड में किया गया। जिसका समापन समारोह एस.के.पी. शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।   

प्रशिक्षण में कोल इंडिया के अनुषंगी कम्पनी एसईसीएल, एमसीएल, डब्लूसीएल, एनसीएल, सीएमपीडीआईएल, सीसीएल, बीसीसीएल से 19 खिलाड़ी शामिल हुये। प्रशिक्षण उपरांत एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा कोल इंडिया टीम का चयन किया गया जिसमे संजय सिंह(कप्तान), नवीन सिंह, नलिन्द्रा सिंह पवार, राजेश कुमार प्रधान, रोहित कुमार, पंकज कुमार बैस, संतोष कुमार बैस, त्रिनाथ बारीक, जावेद, एआर साहू, उदय सिंह, भागीरथी का चयन हुआ। टीम मैनेजर संतोष सिंह 6 जून को कोल इंडिया के वोलीबाल टीम एवं कोच शैलेश तिवारी, 8 जून से 10 जून तक रांची मे होने वाली आल इंडिया पब्लिक सेक्टर वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। समापन समारोह में स्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी शुक्ल, उप प्रबन्धक(का), कोरबा क्षेत्र एवं मंच संचालन भुवनेश्वर कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ीगण उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुशील गर्ग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word