December 23, 2024

उरगा क्षेत्र के ग्राम कुरुडीह में लगा चलित थाना

कोरबा 6 जून। थाना उरगा द्वारा ग्राम कुरुडीह में चलित थाना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल के मार्गदर्शन और अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवम श्री योगेश कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक श्री राजेश जांगड़े  के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू  द्वारा 05 जून 2022 को चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 से 35 व्यक्ति आए समस्या बताए हैं जिस पर समझाइश दिया गया और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दूरभाष द्वारा बात कर समस्या का निराकरण किया गया, चलित थाना में सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक दिलीप मिंज, आरक्षक मानसमणि पैकरा एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया

Spread the word