December 23, 2024

कोरबा 6 जून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। कोरबा जिले की छात्रा अंजना विश्वकर्मा ने 10वीं में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि उसकी बहन सुहानी विश्वकर्मा ने इसी कक्षा में 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ सातवें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह दोनों छात्राएं ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित हरकिशन पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रा हैं जिन्होंने इससे पहले भी अपनी प्रतिभा को साबित किया है । छात्रा की सफलता पर परिजनों और शिक्षकों ने बधाई दी हैं। आगामी दिनों में विश्वकर्मा समाज इन दोनों छात्राओं का सम्मान करेगा।

Spread the word