December 23, 2024

वेबपुल अव्यवस्था की झेल रहा मार

कोरबा 6 जून। सीएसईबी चौराहा विवेकानंद उद्यान में बनाया गया वेबपुल अव्यवस्था की मार झेल रहा है। यहां न तो सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है और न ही सीसीटीवी कैमरा लगया गया है। इतना ही नहीं सफाई की भी व्यवस्था नहीं है जिससे लेागों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।   

कोरबा शहर का एक मात्र वेबपुल वॉटर पार्क बदहाली की मार झेल रहा है। निगम द्वारा संचालित वेबपुल में सुविधाओं की काफी कमी है। साफ.सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी काफी गंदा हो गया है जिससे लोग यहां बना पसंद नही कर रहे है। सुरक्षा की भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है। यहां न तो सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। यहां कई बार लोगों के मोबाईल सहित अन्य कीमती सामान पार हो गए हैं बावजूद इसके सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिय जा रहा।वेबपुल पहुंचने वाले लोग चाहते हैंए कि व्यवस्था सुधारने को लेकर निगम के अधिकारी ध्यान दे ताकी उन्हें असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

Spread the word