December 29, 2024

एंगल पार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 6 जून। मानिकपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है । चोरों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार घटनाएं हो रही हैं और इनके कारण लोगों का सिरदर्द बढ़ता जा रहा है। निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले जेपी कंस्ट्रक्शन को मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत काम मिला हुआ है। उसके साइट पर धावा बोलकर चोरों ने हजारों रुपए कीमत का सामान पार कर दिया था। कर्मचारी रेशम साहू के द्वारा इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे 10,000 कीमत का सामान पुलिस ने बरामद किया है। 2 दिन पहले कोरबा में पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्राइम मीटिंग लेने के साथ थाना और चौकी प्रभारियों से लंबित मामलों की जानकारी लेने के अलावा अन्य अपराधों की प्रगति के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों मैं पुलिस अपने हिसाब से काम कर र हैं ताकि लंबित मामलों की संख्या में कमी आए।

Spread the word