March 19, 2025

महिला सहित दो की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा 7 जून। मिसिया गांव के समीप एक युवक और महिला ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। नदी किनारे पेड़ पर फंदे से लटकती उनकी लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   

जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी के नदिया के पार जंगल में पेड़ पर 20 वर्षीय संतराम और 24 साल की करिश्मा धनवार की लाश मिली। इनके बीच देवर भाभी का रिश्ता था। बताया जा रहा है कि तीन साल पहलें करिश्मा ने अपने पति को छोड़ दिया और संतराम के साथ रहने लगी। इस बात से इनके परिवार के सदस्यों को कोई आपत्ति नही थी और न ही पुराने पति ने इसका विरोध किया। करिश्मा और संतराम पिछले दो साल से बिलासपुर में रह रहे थे। एक दिन पहले ही ये लोग अपने गांव मिसीया पहुंचे थे और सुबह के वक्त एक साथ फांसी पर झूल गए। नदी के किनारे पेड़ पर एक साथ दो लाशें लटकने की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही कोरबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया गया। पुलिस ने नाव के जरिए लाशों को नदी के पार कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the word