December 3, 2024

चोरी की वेल्डिंग मशीन खपाने से पहले पांच आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 7 जून। दर्री पुलिस सब डिविजन के अंतर्गत सीएसईबी की कोयला सप्लाई वाली लाइन.11 को टारगेट करते हुए चोरों ने यहां से महंगी वेल्डिंग मशीन पार कर दी। इसे खपाने के लिए प्लानिंग कर ली गई थी लेकिन मामला लीक हो गया। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   

छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के पावर कंपनी में चोरों ने इस घटना को पिछले दिनों अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार एसईसीएल कुसमुंडा से दर्री के लिए कंपनी के द्वारा कन्वेयर बेल्ट लाइन बिछाई गई है। इसके जरिए कोयला की सप्लाई होती है। समय-समय पर होने वाली तकनीकी दिक्कतों को ठीक करने के लिए मशीनरी और मैन पॉवर जरूरी हो जाता है। कंपनी ने इस कड़ी में अलग-अलग प्वाइंट्स पर संसाधन दे रखे हैं ताकि ऐन वक्त पर परेशान न होना पड़े। कन्वेयर बेल्ट लाइन-11 के पास से चोरों ने एक वेल्डिंग मशीन की चोरी हाल में ही की थी और कंपनी की चुनौतियां बढ़ाई थी। इस बारे में दर्री पुलिस को अवगत कराया गया था। इस आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही थी। 6 जून की देर रात पुलिस को पता चला कि कुछ लोग चोरी की वेल्डिंग मशीन बेचने के फिराक में पट्टालाइन के पास विचरण कर रहे हैं। पुलिस ने इस जगह पर जाकर मोर्चा संभाला तो संबंधित लोग भागने लगे। आखिरकार दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया गया। बाद में एक पान ठेला के पीछे से वेल्डिंग मशीन को जब्त कर लिया। चोरों ने सीबी लाइन-11 के पास से इस मशीन को चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। इस मामले में शामिल अपराधियों डालचंद बंजार, मनोज केंवट, अजय सारथी, जय कुमार सहिस, अमित जायसवाल शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ 41-1-4 सीआरपीसी के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस कार्रवाई को टीआई विवेक शर्मा और सहयोगी संतोष टांडी व अन्य ने अंजाम दिया।

Spread the word