December 24, 2024

नाबालिक बालिका को आटो रिक्शा में छेडख़ानी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 8 जून। 05 जून 2022 को पीडि़ता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि काम करके दोपहर 1.00 बजे अपने घर जा रही थी, तभी ऑटो चालक  शिवम आनंद बंजारे पिता महेंद्र बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी दुरपा रोड में नाबालिग बालिका के पास आकर घर छोडऩे की बात बोलकर अपने ऑटो में बैठा कर राताखार की ओर ले गया और नाबालिग बालिका को जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचते हुए सामने अपनी सीट में बैठा कर बेइज्जत करने की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बालिका द्वारा मना करने व धक्का-मुक्की करने पर ऑटो को तेजी से लापरवाही पूर्वक चला कर पलटा दिया। जिससे बालिका व आरोपी दोनो को चोट आया है। बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो 07 जून  2022 को आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहा.उपनिरी साहूकार खांडेकर, आर नवरतन सिदार, संदीप टंडन,नरेंद्र पाटनवार की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word