December 23, 2024

पुलिस थाना परिसर में आगंतुक व संवेदना कक्ष का लोकार्पण

कोरबा 10 जून। पुलिस थाना परिसर में आगंतुक व संवेदना कक्ष का लोकार्पण छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग सदस्य व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य और छग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक पटेल ने पाली थाने के स्थापना के 115 वर्ष होने को गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि पहली पदस्थापना के दौरान महसूस किया कि थानों में महिलाओं के बैठने व रूकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वे असहज महसूस करती हैं। इस प्रेरणा को साकार करने जिले के अपने सभी थाना चौकियों में महिलाओं के मान .सम्मान के लिए आगंतुक कक्ष एवं संवेदना कक्ष निर्मित करने का लक्ष्य है। इसी तारतम्य में पाली में यघ्ह मूर्त रूप लिया है। उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ पुलिस के कार्यों की परिभाषा बदली है, कानून का पालन करने के साथ सामाजिक सरोकारता के कार्य किए जा रहे हैं। गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पटेल की पदस्थापना के बाद जिला पुलिस में एक नया आयाम देखने को मिला है। बेहतर पुलिसिंग के लिए एक से बढ़कर एक कार्य हो रहे हैं, जैसे कि खाकी के रंग स्कूल के संग, पुलिस तुहर द्वार, चलित थाना, संगवारी पुलिस, ने जनता के मन में विश्वास उत्पन्न किया है। श्रम कल्याण आयोग के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर ने भी अपने उद्बोधन में जिला पुलिस के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आगंतुक और संवेदना कक्ष की थीम पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गोंडवाना गोंड़ महासभा रतनपुर पालीगढ़ अध्यक्ष कौशल सिंह राज, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा,अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर द्विवेदी, पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल,अनिल गुप्ता,सुरेश गुप्ता, अंजू पांडेय, सीईओ वीके राठौर, डा यूके तंवर, डा भुनेश्वर कंवर, पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार, बबलू पटेल, शंकर दीवान,संतराम पटेल,सुरेंद्र ठाकुर,कमल वैष्णव व सरपंच समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Spread the word