December 23, 2024

अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन व साइडिंग का किया निरीक्षण

कोरबा 10 जून। बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह कोरबा दौरे पर रहे। वे यहां पहुंचकर बिलासपुर.कोरबा सेक्शन के विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किए। इस दौरान स्टेशन में सभी लाइन की पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वाइंट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा का निरीक्षण कर जानकारी लिए।   

श्री सिंह सुबह निरीक्षण यान से यहां पहुंचे थे। कोरबा रेलवे स्टेशन से वे जूनाडीह साइलो, दीपका साइडिंग पहुंचकर कोयला डिस्पैच की स्थिति को नजदीक से देखा। रेलवे स्टेशन में उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा यात्री प्रतीक्षालय में स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिए। इसके उपरांत उन्होंने क्रू लॉबी तथा चालक एवं परिचालक विश्राम गृह रनिंग रूमद्ध का निरीक्षण किए।

Spread the word