December 25, 2024

कोरबा: MP नगर के सुने मकान में चोरी करने वाला निकला नाबालिक

कोरबा 08 अगस्त। विगत दिनों MP नगर के सुने माकन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश में पुलिस घूम ही रही थी की SECL के सुभाष ब्लाक में एक नाबालिक बालक अपने कुछ साथियो के साथ दारू और मुर्गा पार्टी मना रहा था। देखने में साधारण दिखने वाले नाबालिक को गुलछर्रे उड़ाते देख मुखबिर ने इसकी सुचना मानिकपुर पुलिस को दी। पुलिस नाबालिक को थाने लाकर पूछताछ की तब पता चला की अपचारी बालक MP नगर स्थित MIG 1/69 में कुंडा तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी की हुई चोरी में संलिप्त था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही से कुछ जेवरात एवं नगदी 5000 रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा दिया।

Spread the word