December 23, 2024

बोरवेल में फसे राहुल की सकुशल वापसी के लिए कोरबा पुलिस का शिवालय में अखण्ड महामृत्युंजय जाप

कोरबा 13 जून। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में बोरवेल में फंसे राहुल साहू को 48 घंटे बीत चुके हैं। इस मासूम की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इस दौरान ईश्वर से आराधना का दौर भी लगातार जारी है।

कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर स्थित शिवालय में राहुल साहू के दीर्घायु और सकुशल वापसी को लेकर मंदिर के पुजारी के द्वारा महामृत्युंजय का अखंड जाप किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा बच्चे की दीर्घायु और सकुशल वापसी की सुमंशा से यह पाठ कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चे की सकुशल वापसी को लेकर सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। निश्चित ही सभी के प्रयासों से जल्द से जल्द बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

Spread the word