December 23, 2024

बस में सफर कर रही बालिका से छेड़छाड़, आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 13 जून। बस में अकेले सफर कर रही एक बालिका के साथ हेल्फर द्वारा लगातार छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की गई। पीडि़ता ने इसकी शिकायत दर्री पुलिस में दर्ज कराईए इस पर पुलिस ने आरोपित हेल्फर को गिरफ्तार किया।   

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुंगेली जिला स्थित अपने चाचा के घर से एक बालिका कोरबा वापस अपने घर आने निकली। छत्तीसगढ़ ट्रैवलर्स की बस में वह रिश्तेदार के साथ आ रही थी, लेकिन रिश्तेदार बेलतरा में बस से उतर गए। इसके बाद बालिका अकेले अपने घर के लिए सफर कर रही थी। तब बस में काम करने वाला हेल्पर पंडरिया निवासी योगेंद्र कुमार अश्लील हरकत व इशारे बाजी करने लगा। डरकर किशोरी ने इस घटना की जानकारी फोन करके अपनी मां को दी। पूरे रास्ते भर योगेंद्र बालिका को छेडख़ानी और इशारेबाजी करता रहा। जब बस दर्री पहुंची तब तक बालिका की मां बस स्टैंड आ गई थी। जहां बालिका ने पूरी घटना की जानकारी मां को दी। बालिका की मां उसे लेकर दर्री थाने आई। दर्री नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बल के साथ हेल्पर की तलाश शुरू की। बस दर्री स्टेंड से निकल चुकी थी, तब रास्ते में बस को रोककर चेक किया गया। इस दौरान छेडख़ानी करने वाला योगेंद्र बस से उतरकर भाग चुका था। आरक्षक अशोक चौहान व गजेंद्र ने हेल्पर प्रदीप की तलाश करते हुए कोरबा बस स्टैंड से पकड़ लिया, जो किसी दूसरी बस में बैठकर फरार हो रहा था। पुुलिस ने किशोरी की शिकायत पर धारा 354, 12 पास्को एक्ट के तहत दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Spread the word