December 23, 2024

मार्केट बंद रखने पर बनी सहमति

कोरबा 13 जून। न कोरोना काल कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कटघोरा मार्केट बंद रखने के नियम के बाद कटघोरा में मंगलवार को नियमित तौर पर मार्केट खोलने की कशमकश अब खत्म हो गई है। आज कटघोरा व्यापारी वर्ग नवागांव कला में आयोजित सरकार तुंहर दुआर में जिला कलेक्टर रानू साहू से मुलाकात कर मंगलवार को साप्ताहिक बंद रखने को लेकर ज्ञापन सौपा।   

कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने व्यापारियों की मांग पर सहमति देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा कौशल प्रसाद तेंदुलकर व तहसीलदार सोनित मेरिया को निर्देशित करते हुए नगर पालिका कटघोरा के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र को इस साप्ताहिक मार्केट बंद को लेकर दिशा निर्देश लागू करने आदेशित किया। कटघोरा के व्यापारियों की साप्ताहिक बंद के निर्णय का कलेक्टर ने स्वागत करते हुए प्रशसा की।

Spread the word