December 23, 2024

भाजपाईयों ने सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा

कोरबा 13 जून। केंद्र में काबिज भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कोरबा के हरदीबाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भाजपाईयों ने सरकार की उपल िधयों को सबके सामने रखा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के स्वर्णिम व ऐतिहासिक आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत् भाजपा मंडल हरदीबाजार में कार्यकर्ता हरदीबाजार तहसील के पास रखा गया जिसमे जिले व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थिति रहे। इस दौरान आये कार्यकर्ताओं को मंडल के पदाधिकारियों ने गुलाब फूल दे कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के बारे में वक्तव्य करते हुए कार्यकताओं को संबोधित किया गया इस दौरान उपस्थित पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, योगेश ला बा, देवेंद्र पांडेय, अशोक चवलानी, केदारनाथ अग्रवाल, पवन गर्ग, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी मौजूद रहे।

Spread the word