September 19, 2024

लॉयन्स क्लब कोरबा एवरेस्ट ने स्वच्छता प्रहरियों को बांटे मास्क एवं औषधीय पौधे

“मास्क लगावव, करोना ल भगावव।
औषधि पौधा ल बाड़ी म लगावव,
स्वस्थ जिंनगी ल पावव”

लायन डॉ. नागेन्द्र शर्मा।

कोरबा 08 अगस्त। ऐसे समय जब करोना महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है हमारे स्वच्छता प्रहरी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार हमारे घर मोहल्लों की स्वच्छता में अपना योगदान दे रहे हैं, अतएव हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम इन करोना वारियरस का सम्मान करें। इसी तारतम्य में क्लब के सचिव लायन लड्डन खान की स्वर्गीय माता श्रीमती मुर्शीद बेगम की पुण्यतिथि पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “प्रकाश” के अंतर्गत हेल्थ केयर स्कीम के तहत लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन 1 के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में लगभग 200 कोरोना वारियर्स को उनके कार्यस्थल पर जाकर सम्मान स्वरूप इको फ्रेंडली डबल लेयर काटन फेेस मास्क एवं औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन 1 के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने मास्क लगावव, करोना ल भगावव।औषधि पौधा ल बाड़ी म लगावव,स्वस्थ जिंनगी ल पावव। स्लोगन देते हुये स्वच्छता प्रहरियों को मास्क का अपने दैनिक जीवन मे अनिवार्य रूप से प्रयोग कर नशे से दूर रहने कि सलाह देते हुये औषधीय पौधों का उपयोग करने को कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़ोन चेयर पर्सन ला. डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ला. संगीताा सक्सेना, अध्यक्ष ला. एस के श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ला. शांता मढ़ावे, बीओडी सदस्य ला. शिव जायसवाल, ला. नुसरत खान, ला. बृजेेेश अग्रवाल ,ला. मनोज मिश्रा, ला सुधीर सक्सेना, ला शाहिना खान, ला. ज्योत्सना श्रीवास्तव, ला. आदिल खान, ला. संतु साहू आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Spread the word