December 23, 2024

टैंकर से की जा रही पानी आपूर्ति पर्याप्त नहीं, लोगों को हो रही परेशानी

कोरबा 15 जून। तेज गर्मी की वजह से क्षेत्र का जल स्तर नीचे चले जाने से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी की समस्या बढ़ गई है। सुबह से शाम तक पानी के लिए भाग दौड करना पड रहा है। नगर पंचायत स्तर पर टैंकर के माध्यम से सभी वार्डों मे पानी आपूर्ति कि जा रही है, परंतु यह आमजनों के लिए उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है ।

नौतपा के बाद बढी गर्मी से आमजनों का बुरा हाल है। तापमान बढऩे से नगर का जल स्तर एक दम नीचे चला गया है। इससे सभी हेंडपंप बोर सुखने से लोगों के बीच पानी कि बडी समस्या खडी हो गई है। हर बार गर्मी मौसम आते ही नगर की पानी समस्या बढ़ जाती है। नगर की पानी समस्या को देखते हुए पंचायत स्तर पर नगर अध्यक्ष द्वारा टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। गर्मी के कारण पानी की खपत अधिक होने से टैंकर से पानी आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं हो पा रही है। अधिकतर वार्डो में पानी की गंभीर समस्या बना हुई है। इंदिरा चौक वार्ड क्रमांक सात व 10 में पानी की भारी समस्या है। वहीं दोनों वार्ड के पार्षदों को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। इससे वार्ड के लोगों को पानी की विकराल समस्या से जूझना पड रहा है। एनटीपीसी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कोई सार्थक सहयोग नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन ने बताया कि नगर में बोर से पानी आपूर्ति किया जा रहा है पर तेज गर्मी व तापमान से पानी का जल स्तर एकदम नीचे चले जाने से पानी आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। इससे निपटने टैंकर द्वारा हर वार्ड मे पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले माह कलेक्टर से नगर की पानी व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई थी। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को टैंकर से पानी व्यवस्था किए जाने का आदेश दिया गया थाए पर विभाग द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

Spread the word