December 23, 2024

महुआ शराब ने ली दो रिश्तेदारों की जान, मेहमानी के फेर में उजड़ गया दो परिवार, एक अस्पताल दाखिल

कोरबा 8 अगस्त। तीन साढू भाइयों ने एक साथ शराब पी और साढू भाई के आने पर दोस्त साढू भाइयों ने पहले चिकन खाया और जमकर महुआ शराब का सेवन किया । जानकारी के अनुसार बीती रात कोरबा के बलगीखार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जमकर शराब पीने वाले राजेश यादव , प्रसाद यादव और तीजराम यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई तीनों को उल्टी करने लगे और बेहोश हो गए। यह सब देख ग्रामीणों ने तत्काल किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्रसादी यादव और तीजराम की मृत्यु हो गई वहीं राजेश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बावजूद भी राजेश उल्टी करते करते धीरे-धीरे बातचीत भी कर रहा है । मामला यह है कि बांकी निवासी राजेश और रिसदी कोरबा निवासी तीजराम साहू साढू भाई हैं और बलगी खार में रहकर रोजी मजदूरी करते हैं। इनका एक और साडू भाई अटारी कोरबी निवासी प्रसादी यादव कल अपने साढू भाइयों के पास मेहमान नवाजी कराने आया था राजेश और तीज राम ने बलगिखार पास के गांव से महुआ शराब खरीदी और तीनों ने उसका सेवन किया यही शराब राजेश को छोड़ उसके दोनों साढू भाइयों के लिए जानलेवा साबित हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Spread the word