December 23, 2024

सट्टा-पट्टी लिखते तीन और जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

कोरबा 18 जून। सट्टा. पट्टी लिखने का सिलसिला एक बार फिर क्षेत्र में शुरू हो गया है। पुलिस ने सटोरिए के खिलाफ  अभियान चलाते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 17330 रुपये नगद समेत सट्टा-पट्टी बरामद किया।   

विशेष अभियान के तहत जुआ, सट्टा, आबकारी की कार्रवाई किए जाने के लिए मुखबिरों को सतर्क करने के साथ ही पुलिस ने टीम बना कर धरपकड़ शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीछापर चौक, मेन रोड किनारे रोड किनारे कुछ लोग रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी नंबर लिखकर सट्टा खेला रहा है। इस पर पुलिस टीम बना कर दबिश दी गई, तो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गए। मौके पर लालबाबू यादव निवासी इमलीछापर, नम्बोधन साई व केशव सराफ  तीनों निवासी इमलीछापर को सट्टा-पट्टी लिखकर खेलाते पकड़े गए। इनके पास से कुल नगद रकम 1330 रूपये, एक डाट पेन व सट्टा पट्टी लिखा कागज को जब्त करते हुए गिरफ्तारी कर धारा 4 क, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।   

इसी प्रकार मुखबिर से सूचना मिली कि खम्हरिया डंपिंग के पास कुछ जुआड़ी दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर दबिश दी गई, तो मौके पर आरोपित हरिराम साहू निवासी नेवसा थाना कुसमुंडा, परदेशी राम अहिरवार निवासी सीतामणी, तुंगजध्वज सिंह निवासी विजय नगर ढुरेना व युगेंद्र सागर निवासी ढुरेना पकड़े गए। इनके फड़ व पास से जुमला रकम 16000 रूपये, 52 पत्ती तास एवं एक बोरी फट्टी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Spread the word