December 23, 2024

एक साल पहले बेटे ने की थी आत्महत्या, उसी जगह मां ने दी जान

कोरबा 18 जून। एक वर्ष पहले जिस स्थान पर पुत्र ने मालगाड़ी से कट कर जान दी थी, उसी स्थान पर मां ने कल रात मालगाड़ी से कट कर अपनी जान दे दी। आरपीएफ  ने मामले में मर्ग कायम कर आगे कार्रवाई कर रही है।   

जानकारी के अनुसार सर्वमंगला पारा क्षेत्र की निवासी दिल हरण प्रसाद की पत्नी डेजी बाई 85 वर्ष की मौत मालगाड़ी की चपेट में गुरूवार की देर रात हो गई। कोरबा कुसमुंडा रेल सेक्शन के अंतर्गत इस घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ स्थल पर पहुंची और आगे कार्रवाई की। आरपीएफ  कोरबा प्रभारी कुंदन कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही है। महिला की पहचान कर ली गई है। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 24 मार्च 2021 को महिला के इकलौते पुत्र राजेश कुमार की इसी स्थान पर मौत हो गई थी। घटना के बाद महिला अपनी पुत्रियों से यह बात कहा करती थी कि पुत्र उसे बुला रहा है।

Spread the word