December 23, 2024

राहुल से मिलने अपोलो पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

कोरबा 18 जून। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अपोलो बिलासपुर पहुंचकर पिहरीद के राहुल साहू के कुशलक्षेम की जानकारी ली और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। राहुल के परिजनों से मिलकर डॉ. महंत ने अपोलो के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूरे देश की दुआओं और सामूहिक प्रयास से राहुल को बचाने का ऑपरेशन सफल हो सका। उन्होंने टीम वर्क को भी सराहा। इस मौके पर कांग्रेस नेता विजय केशरवानी, विजय पांडेय एवं सूरज महंत भी मौजूद रहे।

Spread the word