December 18, 2024

गुरसियां के रावण भांठा में हाथियों का उत्पात, दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 18 जून। जिले के वनमंडल कटघोरा एतमा नगर रेंज के गुरसियां परिसर में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार कोशिश की जा रही हैए लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है और हाथी उत्पात मचाते हुए लगातार ग्रामीणों के मकान व फसल को क्षति पहुंचा रहे हैंए जिससे उनमें काफी आक्रोश है।   

ताजा घटना में हाथियों के दल ने गुरसियां के रावणभांठा बोदरापारा में शुक्रवार की रात पहुंचकर फिर दो ग्रामीणों रामायण व किशन के घर को नुकसान पहुंचा दिया। जिस समय हाथियों ने घर पर हमला किया और उसे निशाने में लेते हुए नुकसान पहुंचायाए उस समय घर मालिक व उसका परिवार वहां मौजूद नहीं था। हाथियों के बस्ती के निकट पहुंचने की सूचना मिलते ही अपने घरों में ताला लगाकर निकट के पक्के मकानों में जाकर शरण ले लिया था। हाथियों के रावण भांठा पहुंचने और घर तोड़े जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा रात में ही वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई। जिस पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और कच्चे मकान में रह रहे लोगों को हाथियों के आने की सूचना देते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद वन अमले ने उत्पाती हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। तत्पश्चात ग्रामीणों व वन अमले ने राहत की सांस ली। वन विभाग का अमला दुबारा हाथियों के आने की संभावना को देखते हुए रात भर गांव में मौजूद रहे। सुबह होने पर नुकसानी का आंकलन किया और रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को सौंपी। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरसियां परिसर में 12 हाथी विगत 13 जून से घूम रहे हैं। ये हाथी बीच.बीच में उत्पात मचाकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। खदेड़े जाने पर हाथी कुछ दूर जंगल में जाते हैं और फिर वापस लौट जा रहे हैं। वर्तमान में हाथियों का यह दल गुरसियां वन परिसर के कक्ष क्रमांक 456.457 में विचरणरत है। हाथियों के मडय़ीए बंजारी व पचरा गांव की ओर आगे बढऩे की संभावना है। अतरू वहां के विभागीय लोगों व ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। उधर पसान रेंज में सात हाथी सेमरहा गांव के आसपास घूम रहे हैं। वहीं केंदई रेंज में भी 35 हाथियों के मौजूदगी की सूचना है। इन हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Spread the word