रेत घाट बंद होते ही शहर में 1000 और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गए 500 रुपए दाम
कोरबा 19 जून। बारिश शुरू होते ही प्रशासन ने सभी रेत घाटों को बंद कर दिया है। रेत खनन ठप हो गया है। इसका असर कीमतों पर पड़ा है। खनन बंद होने से रेत का स्टॉक करने वाले ठेकदारों ने कीमतों में 500 से एक हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है।
यह बढ़ोत्तरी शहर से लेकर गांव तक हुई है। शहर में एक ट्रैक्टर रेत खरीदने के लिए लोगों को तीन हजार रुपए ठेकेदार को देना पड़ रहा है। घाट बंद होने से पहले ट्रैक्टर भर रेत खरीदने के लिए लोगों को शहर में दो हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे। रेत की कीमतों में बढ़ोत्तरी न सिर्फ शहर में हुई है ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। प्रति ट्रैक्टर रेत पर गांव में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। ट्रैक्टर भर रेत के लिए लोगों को दो हजार रुपए खर्च करना पड़ा रहा है। पहले डेढ़ हजार रुपए खर्च होते थे।