December 23, 2024

सीएसईबी सुरक्षा कर्मी का सड़क हादसे में मौत, दो घायल

कोरबा 20 जून। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी में सुरक्षा के काम से जुड़े एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसके दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग जिस कार में सवार होकर घर लौट रहे थे वह पेड़ से टकराने के बाद पुल से नीचे नाले में जा गिरी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना की खबर होने से सीएसईबी कर्मियों में शोक व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड पर यह हादसा पिछली रात लगभग 11 बजे हुआ। बताया गया कि सीएसईबी के कोरबा स्थित बिजली घर में सुरक्षा के काम से जुड़ा कर्मचारी रमेश सूर्यवंशी पिता द्वारिका प्रसाद सूर्यवंशी द्वितीय पाली की ड्यूटी करने के बाद अपने दो साथियों सहित कार संख्या सीजी.12आर.1539 पर सवार होकर घर लौट रहा था। अभी उन्होंने ज्यादा दूरी तय नहीं की थी और इससे पहले ही रिंग रोड रिस्दी के आसपास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पता चला कि पुल के पास से गुजरने के दौरान किनारे के हिस्से में मौजूद एक पेड़ से टकराने के साथ कार रेलिंग से सीधे नीचे नाले में जा गिरी। हादसा जबरदस्त हुआ और नतीजा ये हुआ कि रमेश सूर्यवंशी को सिर व अन्य हिस्से में चोटें आई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के जरिए रात में पुलिस को जानकारी मिली। बालको पुलिस की टीम को यहां भेजा गया जिसने वाहन चालकों की मदद से प्रभावित क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के साथ तीनों व्यक्तियों को निकाला गया। इसी के साथ उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक ने प्राथमिक परीक्षण के साथ रमेश सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हुए दो लोगों को मौके पर उपचार दिया जा रहा है। घटना किन परिस्थितियों में हुई इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे जांच करने की बात कही है। आज सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की गई। विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि मृत कर्मचारी के एक आश्रित को नियमों के अंतर्गत बोर्ड में अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा उसकी अब तक की सेवा के आधार पर सभी भुगतान किये जाएंगे। प्रबंधन ने परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।

Spread the word