December 23, 2024

वृद्ध के अंतिम संस्कार के बाद मचा हड़कंप..पूर्व महापौर सहित अब 40 लोग होंगे होम क्वारंटीन

रायगढ़। गुरुवार को रायगढ़ शहर के भीतर रामभाठा मोहल्ले में एक 50 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई। लंबे समय से बीमारी की वजह से उनकी मौत को लोगों ने सामान्य समझा और मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोगों के साथ ही मोहल्लेवासियों सहित लगभग 40 से 50 लोग शामिल हो गए। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद लोगों को इस बात की खबर लगी कि मृतक कोरोना पाॅजिटिव था, जिसे लेकर अब हड़कंप मच गया है। जितने भी लोग शामिल हुए थे, अब उनके चेहरों पर हवाईयां उड़ने लगी है।

बताया जा रहा है कि मृतक पहले से बीमार था। उसकी मौत के बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया। अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अंतिम संस्कार में गए लोगों के साथ साथ पूरे रामभाटा में सनसनी फैल गई। अब ऐहतियात के तौर पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों और परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया है। अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में रायगढ़ के पूर्व मेयर जेठूराम मनहर भी है। अंतिम संस्कार में शामिल परिवारजनों तथा सभी लोगों में दहशत व्याप्त हो चुका है। अनजाने में कई लोगों ने मृतक को हाथ लगाया है। इस बात से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग कि टीम भी रामभाठा पहुंचकर मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल तथा उसके संपर्क में आए सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए लगभग 40 से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।

Spread the word