December 23, 2024

श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर आलोक सिंह परिहार ने किया वृक्षारोपण…

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। 8 अगस्त श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के जन्मदिवस के अवसर पर जन्मदिन को यादगार बनाने श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार द्वारा अपने गृह ग्राम पुरान में वृक्षारोपण कर उनके लंबे उम्र की कामना की। प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक हमारे आदर्श,समाज के गौरव लोकेंद्र सिंह कालवी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना जी का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है,ये दोनों हमारे मार्गदर्शक और राजपूतो की आन बान शान की अधिकारों और उनकी रक्षा के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं।

आलोक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस शुभ अवसर को हम बहुत बड़ा आयोजन ना करके इस अवसर को यादगार बनाने प्रदेश के सभी जिलों के सभी करणी सैनिको को आग्रह किया है कि सभी अपने शहरों में वृक्षारोपण करें और रोपित किये पौधों के देखभाल की जिम्मेवारी भी निभाये ये ही हमारे संस्थापक कालवी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना जी के जन्मदिन पर उन्हें हमारा उपहार होगा।

Spread the word