December 23, 2024

बस स्टैण्ड में लूट करने वाला आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 21 जून। रात बस स्टैंड में आराम कर रहे एक यात्री से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।   

जानकारी के मुताबिक करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा का रहने वाला शंकर सारथी 42 वर्ष 19 जून को शाम 6 बजे घर से निकला था। 20 जून को पेशी में उपस्थित होने हाईकोर्ट बिलासपुर के लिए अपने मोटरसायकल से जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे यात्री प्रतीक्षालय कटघोरा बस स्टैंड में आराम करने रुका था कि रात करीब 1 बजे यहां पहुंचे शराब के नशे में धु ा अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उसने शंकर सारथी के पैंट की जेब में जबरन हाथ डालकर 2400 रुपए निकालकर लूट लिया और भाग निकला। पीडि़त ने तत्काल इस मामले में कटघोरा पुलिस की मदद ली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी एसआई लक्ष्मण खुंटे ने पीडि़त के द्वारा बताए गए आरोपी के हुलिया के आधार पर एक संदेही को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल रजक पिता मेलाराम रजक 19 वर्ष संतोषी मंदिर के पीछे कटघोरा होना बताया। उसकी पहचान पीडि़त के द्वारा कर ली गई व आरोपी के कब्जे से 2400 रुपए बरामद किए गए। उसके विरुद्ध धारा 392 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Spread the word