December 23, 2024

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कोरबा नगर मंडल ने किया वृक्षारोपण

कोरबा 23 जून. आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कोरबा नगर मंडल के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 सीतामढ़ी मे उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया उक्त कार्यक्रम में पूर्व महापौर जोगेश लांबा,मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह,महामंत्री द्वय युगल कैवर्त्य/योगेश मिश्रा,पार्षद उर्वशी राठौर,पार्षद धनश्री साहू,पार्षद सुफल दास महंत,उपाध्यक्ष राम शंकर साहू,मंत्री आत्माराम गंधर्व,भरत रोहरा,प्रमिला सागर,कंचन सोनी,सुजीत राठौर,अजय साहू,प्रमोद साहू,सिया राम चंद्रा,संतोष केवट, गिरीश नामदेव,प्रदीप दीप,राजू बरेठ एवं मंडल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Spread the word