March 29, 2025

Corona Update : कोरबा में 2 सहित प्रदेश में आज मिले 99 कोरोना के नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं आज स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 99 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें राजनांदगांव से 28, रायपुर से 19, सुकमा से 17, बलौदाबाजार से 10, रायगढ़ से 5, जशपुर से 4 , कांकेर से 3, कबीरधाम से 2 , कोरबा से 2, बिलासपुर से 2 और बालोद-धमतरी-मुंगेली-जांजगीर-चाम्पा से 1-1 मरीज शामिल हैं.

Spread the word