December 3, 2024

स्वास्थ्य विभाग गांवों में कर रहा सर्वे

कोरबा 25 जून। जिले करतला ब्लॉक के ग्राम खरवानी में मलेरिया मुक्त सर्वे संघन टी बी, मोतियाबिंद, स्केविज जाँच खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश पटेल के आदेशानुसार खरवानी सेक्टर प्रभारी आर एम ए अजय कुमार चौहान के देखरेख में घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है जो 19 जुलाई तक चलेगा। सर्वे के दौरान सुपरवाईजर श्रीमती जी रामटेके, गनपत कँवर, एन एम पुनम सागर एएम पी डब्ल्लू संतोष सागर, मितानिन सेवती राठौर,ईश्वरी पटेल अनुसोइया खांडे एसावित्री राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी चौहान व स्टॉफ उपस्थित रहे।

Spread the word