December 23, 2024

भाजपा को झटका, गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन पार्षद कांग्रेस में

रायपुर 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर प्रवास पर हैं और बीजेपी को झटका दे गए. गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री गंगोत्री राठौर और उनके पति गोवर्धन राठौर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के हाथों कांग्रेस की रीति-नीति पर भरोषा जताते हुए 3 पार्षद दिलीप विश्वकर्मा, लालसिंह मरावी, तुलसी पेन्द्रों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया है.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरन्दि नेताम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनको उज्वल भविष्य की शुभकामना दिए और उम्मीद जताए की सभी मिलकर काँग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे.
Spread the word