हैवी ब्लास्टिंग से पंचायत भवन का छज्जा गिरा
कोरबा 28 जून। हरदीबाजार ग्राम पंचायत भवन का छज्जा हैवी ब्लास्टिंग की वजह से नीचे गिरा गया। घटना के वक्त वहां कोई नहीं था, इसलिए किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ;एसईसीएल की दीपका एवं गेवरा खदान में लगातार रोजाना हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। इसकी वजह से हरदीबाजार समेत अन्य जगहों में जल स्तर भी नीचे गिर गया है। कुआं व हैंडपंप दब गए हैं, रोजाना घरों की छत व छज्जा गिर रहा है। सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे ब्लास्टिंग होते ही ग्राम पंचायत भवन का छज्जा गिर गया यहां रोजाना काफी संख्या में लोग आना जाना करते हैं। वर्तमान में आधार कार्ड का पंजीयन कार्य भी चल रहा है। घटना के वक्त कोई भी उस स्थान पर नहीं था, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं ग्राम पंचायत भवन के सामने निवास करने वाले राजू गुप्ता व उसका परिवार घर में थे उसी समय ब्लास्टिंग से उनके मकान की छत का प्लास्टर नीचे गिरा। उस समय राजू गुप्ता व उनके पुत्र वहीं पर थे। प्लास्टर गिरने की वजह से उन्हें हल्की चोटें आई, तब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया गया। ब्लास्टिंग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार एसईसीएल प्रबंधक को ज्ञापन दे चुके है कि हैवी ब्लास्टिंग को रोका जाए, बावजूद हैवी ब्लास्टिंग लगातार किया जा रहा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कुछ दिन पहले एक मकान में बने मंदिर के सामने का छज्जा भी ब्लास्टिंग की वजह से टूट कर नीचे गिर गया था। इस घटना के वक्त भी वहां कोई नहीं थाए इससे कोई अप्रिय वारदात नहीं हो सकी।