December 23, 2024

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

कोरबा 28 जून। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आम सभा 26 जून 2022 को अमोरा पार्कए शगुन पार्क के बाजू, व्हीआईपी रोड रायपुर में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के चेयरमेन माननीय श्री कुलदीप जुनेजा, कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के सह सचिव श्री विजय अग्रवाल तथा खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री टीएन रेड्डी, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी, एमआईसी सदस्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार, उपाध्यक्ष श्री अनिल पुसदकर, सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं कोषाध्यक्ष श्री हरजीत हुरा मंच पर उपस्थित थे।

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाडे ने जानकारी दी कि वार्षिक आमसभा की बैठक में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा हुयी जिसमें निर्णय लिया गया है कि वर्तमान परिस्थितिओं में कोविड.19 संबंधित भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा । बैठक में वार्षिक प्रतियोगिता का कैलेण्डर निर्धारित किया गया जिसमे प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता जुलाई माह में राजनांदगांव, प्रथम मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह अगस्त में बिलासपुर, द्वितीय राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा द्वितीय मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह सितंबर में क्रमश: दुर्ग एवं धमतरी, 20वीं होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह सितम्बर में दुर्ग, 20वीं जुनियर एवं यूथ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह सितम्बर में बिलासपुर तथा 20वीं सीनियर राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह अक्टूबर में रायपुर, तृतीय मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह अक्टूबर में रायपुर, राज्य पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह नवंबर में रायपुर, राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह नवंबर में रायपुर, अखिल भारतीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह दिसंबर में रायपुर को आबंटित किया गया। सभा में सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने का निर्णय भी पारित किया गया ।

रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के चेयरमेन माननीय श्री कुलदीप जुनेजा द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के सह सचिव श्री विजय अग्रवाल तथा खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री टीएन रेड्डी को मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर दिवंगत छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कार्यकारिणी सदस्य स्व. डा. एके पांडे को उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन संयुक्त उपाध्यक्ष श्री शकील साजिद ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वेटरन समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे, कोचिंग समिति के चेयरमेन एवं हनुमान अवार्डी श्री एचके ओबेराय, पैरा समिति के चेयरमेन श्री राजेश लुनिया, संयुक्त उपाध्यक्ष श्री कपिल शुक्ला, श्री उमेश गोस्वामी, सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक, श्री विमल नायर, श्री विजय बरमेडा, श्रीमती ऐश्वर्या तिवारी, श्रीमती वृंदा ताम्बे, सुश्री जया साहू, श्री पी मजूमदार एवं पदाधिकारीगण, जिला संघों के अध्यक्ष एवं सचिव आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।

Spread the word