November 21, 2024

बीडी महंत मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य जल्द

सांसद ने चर्चा कर जानी स्थिति, दिए आवश्यक निर्देश

कोरबा 28 जून। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि कोरबा जिले में स्थापित बिसाहूदास महंत मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए मान्यता देने की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण पर है जो जल्द ही प्राप्त होने की संभावना है।

सोमवार को कोरबा प्रवास के दौरान सांसद ने कोरबा मेडिकल कॉलेज के उप अधीक्षक डॉ रवि जाटवर को तलब कर उनसे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। डॉ. जाटवर ने सांसद को बताया कि पिछले दिनों वर्चुअल बैठक में नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई थी जिसमें कुछ कमियां बताई जाकर इन्हें दूर करने के लिए निर्देश मिले थे। निर्देश के पालन में कमियों को दूर कर लिया गया है। चर्चा के उपरांत सांसद ने बताया कि बहुत ही जल्द कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्राप्त होने वाली है और उसके साथ ही यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सांसद को बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम के द्वारा विगत दिनों निरीक्षण कर जमीन का मुद्दा बताया गया था। इस मुद्दे को हल कर लिया गया है और 100 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए अग्रिम आधिपत्य देते हुए एसडीएम के द्वारा सौंप दिया गया है। टीम के द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज का अंतिम सत्यापन के दौरान मिली कमियों को दूर कर लिया गया है। सीटी स्केन मशीन की जरूरत थी जिसकी खरीदी के लिए स्वीकृति दे दी गई है और खरीदी की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कर ली जाएगी।

Spread the word