December 28, 2024

चोर जमीन में गड्ढा कर छिपा कर रखा था नगद व जेवरात, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 29 जून। सूने मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर ने 10 हजार नगदी समेत सोने. चांदी के जेवरात लगभग 50 हजार की चोरी कर ली। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गड्ढे में छिपाकर रखे सामान व नगद राशि बरामद किया।

घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया की है। यहां निवासरत पटेल राशन दुकान का संचालन करते हैं। उन्होने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि मूलत: उनका निवास स्थान ग्राम ढोढातराई है। 24 जून को घर को ताला बंद कर रात आठ बजे मां की तबियत खराब होने पर मैं अपनी पत्नी अंजली पटेल व तीनों बच्चे मां के साथ उसे देखने के लिए ग्राम ढोढातराई गया था। 25 जून को सुबह करीबन पांच बजे रिश्ते का चाचा दशीराम पटेल ग्राम पकरिया ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। तब सुबह छह बजे अपने घर ग्राम पकरिया जाकर देखा, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी और उसमें रखी चांदी का पायल तीन जोड़ी, करधन एक, बिछिया एक जोड़ी, चुड़ा एक जोड़ी, कीमती आठ हजार व एक सोने का मंगल सूत्र कीमती 30 हजार तथा नगदी रकम 10 हजार रुपये कुल 48 हजार की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम पकरिया निवासी दिलीप सारथी के घर पुलिस टीम पहुंची और उससे पूछताछ करने पर दिलीप सारथी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर व नगदी रूपये को अपने बाड़ी में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में भरकर छिपाना बताया। पुलिस ने गड्ढे से निकाल कर बरामद किया। जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Spread the word