December 29, 2024

मदवानी में हाथियों ने उत्पात मचाते फिर तोड़े मकान

कोरबा 29 जून। मदवानी गांव में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। इससे परिवार सहित आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं जबकि कुदमुरा क्षेत्र में एक दूसरे दंतैल के पहुंचने से लोग डरे हुए हैं। वन विभाग ने लोगों को हाथियों के आसपास नहीं फटकने को कहा है।

कटघोरा के केंदई, पसान व जटगा परिक्षेत्र में अलग-अलग समूहो में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वहीें कोरबा वन मंडल के कुदमुरा परिक्षेत्र में बीती रात एक दंतैल के दस्तक दे दी। दंतैल के अचानक पहुंचने की सूचूना मिलने पर वन विभाग अमला सतर्क हो गया है और मौके पर पहुंचकर उसकी निगरानी में जुट गया है। वर्तमान में यह दंतैल कुदमुरा के निकट जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा कुदमुरा व आसपास के गांव में मुनादी करायी जा रही है। उधर कटघोरा वन मंडलके जटगा रेंज में पहुंचे 10 हाथियों के दल ने मंगलवार की रात मदवानी गांव में प्रवेश कर एक ग्रामीण के घर को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वन विभाग का अमला ग्रामीणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर उत्पाती हाथियों को खदेड़ दिया। जिससे दंतैल ज्यादा नुकसान नही पहुंचा पाया और मकान को केवल आंशिक क्षति हुई। इस तरह वन विभाग की सक्रियता से ग्रामीण का परिवार बेघर होने से बच गया। उधर पेसान रेंज के बनिया गांव में हाथियों की मौजूदगी बनी हुइ है। केंदई रेंज में कोरबी के पास एक दंतैल घूम रहा है। जबकि यहां सक्रिय हाथियो के अन्य दल का अभी पता नही चल सका है। वन के अधिकारी व कर्मचारी लोकेशन का पता लगाने में लगे हुए है।

Spread the word