December 29, 2024

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी ठोकर, आग लगने से दो की मौत

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर शनिवार दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया।
बता दें कि मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ग्राम लमना के पास चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया। कार में सवार दो लोग बुरी तरह फंस कर दब गए और कार और ट्रक में आग लग गई। कार के भीतर सवार दो लोगों की मौत हुई है। जानकारी मिल रही है कि कार में सवार शिवम सिंह और विकास भगत अंबिकापुर से कोरबा किसी काम के सिलसिले में आ रहे थे। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए उन्होंने रेस्क्यू शुरू कराया।


4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद दोनों युवकों की बॉडी जो जलकर खाक हो चुकी थी, जिसे काफी मशकत कर बाहर निकाला गया। पहचान के बाद सूचना पर परिजन कोरबा पहुंचे।

Spread the word