December 23, 2024

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा 1 जुलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत, शिक्षक बीके वेणु द्वारा राष्ट्रगान व राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठवीं के नवप्रवेशित छात्र. छात्राओं का सभी अतिथियों द्वारा ग़ुलाल से तिलक लगाकर, मिठाई, टाफी खिलाने के साथ ही पुस्तक का वितरण किया गया।

संस्था के प्रभारी प्रधानपाठक ब्रम्हानंद राठौर ने मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया और विद्यालय की रुपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही छात्र हित व विद्यालय विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल द्वारा शिक्षा को जीवन का आधार बताते कहा कि शिक्षा अब बालक, पालक, शिक्षक तीनों के समायोजन व मेहनत उनके लगन पर निर्भर करता है। शिक्षा को समाज का दर्पण भी कहा गया है। साथ ही विद्यालय के विकास के लिए घोषणा की गई। क्षेत्रीय जनपद सदस्य भवानी राठौर द्वारा कोविड 19 का शिक्षा पर प्रभाव को बताते कहा कि दो साल के इस अंतराल को अवश्य पूरा किया जाना चाहिए। ताकि बच्चे अपने पूर्व स्थिति को जल्द प्राप्त कर सके। ग्राम पंचायत के सरपंच विजय कुमार मरावी द्वारा विद्यालय के लिए सहयोग करने की बात कही। एसएमसी के अध्यक्ष कुंती देवी ने विद्यालय हित के लिए सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धनेश्वर प्रसाद पाटले, पूर्व उपसरपंच रेशम लाल चंद्रमा, समाजसेवी हरवंश लाल वर्मा, पंच व एसएमसी के सदस्य कुंवर सिंह राज, नारायण सोनवानी, आकाश राठौर, भैयाराम, नीलकंठ, अमृत, रेखा धीवर, लालजी कश्यप, शुकवारा बाई समेत पालक, ग्राम के जनप्रतिनिधिए महिला समूह, मध्यान्ह भोजन समूह, सभी छात्र. छात्राएं उपस्थित रहे। वरिष्ठ शिक्षक डीपी पाटले द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बीएल वेणु ने किया।

Spread the word