December 23, 2024

बिलासपुर सीए शाखा ने मनाया नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे उत्सव

बिलासपुर 1 जुलाई। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) भारत का एक राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। इसकी स्थापना 1 जुलाई 1949 को हुई थी। इसे सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत निगमित निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। इसी दिन को यानि एक जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट डे या फिर सीए डे के रूप हर साल मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देना है।

इस दिन का उत्सव मनाने हेतु बिलासपुर सीए शाखा द्वारा सीए सप्ताह मनाया जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस, 24 व 25 जून को दो दिवसीय सीए राष्ट्रीय सम्मेलन, 26 जून को साइक्लोथॉन, 27 जून को एमएसएमई दिवस, 28 जून को वृक्षारोपण व स्वच्छ भारत अभियान, 29 जून को क्विज़ प्रतियोगिता, 30 जुन को ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण एवं 1 जुलाई को सीए डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

बिलासपुर सीए सदस्यों की उपस्तिथि में सीए डे को प्रातः ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात् सीए सदस्यों के लिए रक्त जाँच शिविर लगाया गया । इसी क्रम में आगे रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें सीए व उनके परिवार के सदस्यों एवं सीए छात्रों ने भाग लिया ।

सीए डे की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रायपुर रोड स्थित मोटल बिलासपुर सिटी में किया गया था । इस कार्यक्रम में सीए पेशे में 25 वर्ष पूरे करने वाले सदस्यों का सम्मान करने के साथ साथ नए बने सीए सदस्यों एवं नवविवाहित जोड़ो का स्वागत भी किया गया । इस उत्सव में सीए सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यो ने भाग लिया ।

Spread the word